Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चोरी हुईं 2 मूर्तियों की लंदन से होगी स्वदेश वापसी, जयशंकर ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

हमें फॉलो करें चोरी हुईं 2 मूर्तियों की लंदन से होगी स्वदेश वापसी, जयशंकर ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
लंदन , गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (11:40 IST)
S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने भारत से चुराई गईं और हाल ही में इंग्लैंड में बरामद की गईं 8वीं सदी की 2 मूर्तियों को स्वदेश भेजने के लिए बुधवार को लंदन में आयोजित एक समारोह की अध्यक्षता की। जयशंकर (Jaishankar) ने ब्रिटेन की अपनी 5 दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन 'इंडिया हाउस' में मूर्तियों का अनावरण किया और कहा कि वे उनके स्वदेश लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
करीब 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत के बीच उत्तरप्रदेश के लोखरी में एक मंदिर से चोरी हुई योगिनी चामुंडा और योगिनी गोमुखी की मूर्तियों को लंदन में भारतीय उच्चायोग ने इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट और आर्ट रिकवरी इंटरनेशनल के सहयोग से बरामद किया।
 
जयशंकर ने कहा कि आज यह महत्वपूर्ण है कि हम एक-दूसरे की संस्कृति की सराहना करने की ओर अग्रसर हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान कानूनी, पारदर्शी और नियम-आधारित हो। उन्होंने कहा कि जब कभी भी विचलन हुआ है और जब भी इन्हें ठीक किया गया है, मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है।
 
'योगिनी' योग कला महिला गुरुओं को संदर्भित करती है जिसमें 64 दिव्य योगिनियों को लोखरी जैसे योगिनी मंदिरों में देवी के रूप में पूजा जाता है। यह शब्द थोड़ा अलग है, क्योंकि यह देवी और निपुण उपासकों दोनों पर लागू होता है जिनके बारे में माना जाता था कि वे मूर्तियों के सामने गुप्त अनुष्ठान करके देवी की कुछ शक्तियों को हासिल करने में सक्षम थे।
 
माना जाता है कि लोखरी मंदिर में 20 योगिनी मूर्तियां हैं जिन्हें जानवरों के सिर के साथ सुंदर महिलाओं के रूप में चित्रित किया गया है। 1970 के दशक में मंदिर को लुटेरों के एक समूह ने निशाना बनाया था जिनके बारे में माना जाता है कि वे राजस्थान और महाराष्ट्र से बाहर काम करते थे और स्विट्जरलैंड के माध्यम से यूरोप में तस्करी करते थे। उस समय अज्ञात संख्या में मूर्तियां चुरा ली गई थीं, अन्य को तोड़ दिया गया था, शेष मूर्तियों को बाद में हटा दिया गया था और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा छिपा दिया गया था।
 
'आर्ट रिकवरी इंटरनेशनल' के क्रिस मैरिनेलो ने कहा कि यह 5वीं बार है, जब हम मिलान, ब्रसेल्स और लंदन में 3 बार सांस्कृतिक विरासत की महत्वपूर्ण चीजों को भारत लौटाने में सफल रहे हैं। हम 'इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट' के साथ मिलकर काम करते हैं और जब वे इनमें से एक की पहचान करते हैं, तो हम एक सौहार्दपूर्ण समाधान तक पहुंचने के प्रयास में मालिकों के साथ बातचीत करते हैं।
 
लंदन में भारतीय उच्चायोग में व्यापार और अर्थशास्त्र के प्रथम सचिव जसप्रीत सिंह सुखीजा भारत की खोई हुईं कलाकृतियों को खोजने के लिए काम करने वाले संगठन 'इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट' के साथ इन मूर्तियों की खोज पर काम कर रहे हैं।
 
ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने कहा कि इन अवसरों पर हम जो करना चाहते हैं, उसका उद्देश्य कुछ स्वीकार्य और सौहार्दपूर्ण समाधान खोजना है ताकि हमारी विरासत वहां वापस जा सके, जहां यह सबसे उपयुक्त है, जहां से यह आती है और जहां इसकी सबसे अधिक सराहना की जाती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंधिया-प्रियंका में जुबानी जंग, प्रियंका ने कहा- हाइट कम है लेकिन... सिंधिया ने दिया जवाब