Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कनाडा में 24 भारतवंशी चुनाव जीते, खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह हारे

Advertiesment
हमें फॉलो करें anita anand and sukh dahliwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (12:26 IST)
Canada election news : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी ने देश के संघीय चुनाव में जीत हासिल की है। हालांकि वह बहुमत से दूर है और सरकार बनाने के लिए उसे ब्लॉक क्यूबेकॉइस या फिर एनडीपी के समर्थन की आवश्यकता होगी। कनाडा चुनाव में 24 भारतवंशी चुनाव जीते हैं जबकि खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह को हार का सामना करना पड़ा।
 
ट्रूडो के पद छोड़ने के बाद कार्नी प्रधानमंत्री बने, इसका एक कारण यह भी था कि सिंह की एनडीपी ने समर्थन वापस ले लिया था। सिंह को खालिस्तान समर्थक के रूप में जाना जाता है और जब ट्रूडो ने भारत के साथ कूटनीतिक विवाद शुरू किया था, तब उन्होंने कार्रवाई की मांग की थी। ट्रूडो ने कनाडा की धरती पर सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया था।
 
इनोवेशन, साइंस और इंडस्ट्री मिनिस्टर अनीता आनंद ने ओकविले ईस्ट सीट पर शानदार जीत हासिल की। बर्दिश चागर, सुख धालीवाल, दलविंदर गिल, टिम उत्पल, सुखदीप कांग, परम गिल समेत भारतीय मूल के कई दिग्गजों ने जीता। इंदौर के अमरजीत सिंह गिल ने ब्रैम्पटन वेस्ट सीट पर कंजरवेटिव पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता।  
 
अनिता आनंद, सुख धालीवाल, सोनिया सिद्धू को पूर्व प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की नई कैबिनेट में महत्वपूर्ण पद मिल सकता है।
 
बहरहाल कनाडा की नई सरकार के सामने कई बड़ी चुनौतियां है। उन्हें ट्रंप टैरिफ के साथ ही ट्रंप के कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनने से भी बचाना है। 
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या पाकिस्तान का होगा एक और विभाजन? बलूचिस्तान पर NSA डोभाल के एक बयान से समझें पूरी कहानी