Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Israel-Hamas war : इजराइल-हमास युद्ध में दांव पर 32 मासूम जिंदगियां, al-Shifa से भागा मेडिकल स्टाफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Israel-Hamas war : इजराइल-हमास युद्ध में दांव पर 32 मासूम जिंदगियां, al-Shifa  से भागा मेडिकल स्टाफ
, रविवार, 19 नवंबर 2023 (17:32 IST)
Israel-Hamas war : इजराइल हमास पर लगातार हमले कर रहा है। इस भयानक युद्ध की सजा मासूमों को मिल रही है। गाजा के शिफा अस्पताल में इजराइली सेना के कब्जे के साथ ही ज्यादातर स्टाफ परिसर छोड़कर भाग गए हैं। ऐसे में बहुत कम संख्या में डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल में बचे हैं। इस बीच अस्पताल में भर्ती कई बच्चों की हालत गंभीर हो गई है। संयुक्त राष्ट्र की एक टीम ने रविवार को कहा कि इजराइली सेना द्वारा गाजा के सबसे बड़े अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाले जाने के बाद वहां 291 लोग बचे हैं, जिनमें 32 बच्चों की हालत बेहद गंभीर है। 
 
चलने-फिरने में असमर्थ : विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र की एक ज्वाइंट टीम के मुताबिक गाजा के अल-शिफा अस्पताल पर इजराइली सेना की मौजूदगी के कारण अस्पताल में मौजूद 291 मरीजों में से 32 बच्चों की तबीयत बेहद गंभीर है।  
 
उन्होंने बताया कि बच्चों के घावों में गंभीर संक्रमण तथा रीढ़ की हड्डी में चोट जैसी समस्याएं हैं, जिससे वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं। इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी चिंता जताई है।   
 
13500 लोगों की मौत : हमास की ओर से 7 अक्टूबर को इजराइल पर किए गए हमले से लेकर अब तक जहां केवल 1200 इजरायली मारे गए वहीं इजरायल के हमले में अब तक करीब 12,300 फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं। यानी कुल मिलाकर अब तक लगभग 13,500 लोग मारे जा चुके हैं।
 
इसी प्रकार हमास ने अब तक 242 लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है जिनमें से चार बंधकों को रिहा करने की बात कही है। लेकिन इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता आरडीएमएल डेनियल हगारी ने कहा है कि एक बंधक को बचाया गया जबकि एक अन्य की मौत हो गयी। अन्य के शव पाए गए।
 
इजराइल ने उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए हैं जिसमें कई फिलिस्तीनी मारे गए हैं और अन्य घायल हुए हैं। हमास-नियंत्रित मंत्रालय ने रविवार को कहा कि दोनों प्रांतों के बीच जारी संघर्ष में 570 लोग मारे गए और 2,900 अन्य घायल हो गए।
 
हमास के खात्मे की कसम : 7 अक्टूबर को, हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल के खिलाफ अचानक बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया, पड़ोसी इजरायली समुदायों के लोगों की हत्या और अपहरण कर लिया। इजराइल ने जवाबी हमले शुरू किए और पानी, भोजन तथा ईंधन की आपूर्ति में कटौती करते हुए गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया।

गत 27 अक्टूबर को, इजरायल ने हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ गाजा पट्टी के अंदर बड़े पैमाने पर जमीनी घुसपैठ शुरू की। इजराइल ने हमास के खात्मे की कसम खाई है। 
 
इस बीच अमेरिका, इज़रायल और हमास बंधकों की रिहाई के बदले गाजा पट्टी में लड़ाई को पांच दिनों के लिए रोकने पर एक समझौते के करीब हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी।
 
6 पन्नों का समझौता : रिपोर्ट में कहा गया है कि छह पन्नों के समझौते में संघर्ष के पक्षों द्वारा कम से कम पांच दिनों के लिए सभी युद्ध अभियानों को रोकने और 50 या अधिक बंधकों की रिहाई का प्रावधान है, साथ ही कहा गया है कि आने वाले दिनों में बंधकों की रिहाई शुरू हो सकती है। लड़ाई के ठहराव की हवाई निगरानी की जाएगी। Edited by :  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India vs Aus final : वर्ल्ड कप फाइनल में करतब दिखाने वाली IAF की 'सूर्य किरण' की कहानी