Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश में एक नौका में आग लगने से 36 लोगों की मौत, 200 झुलसे

हमें फॉलो करें बांग्लादेश में एक नौका में आग लगने से 36 लोगों की मौत, 200 झुलसे
, शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (12:11 IST)
ढाका। दक्षिणी बांग्लादेश में शुक्रवार को लोगों को ले जा रही एक नौका में आग लगने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 200 लोग झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह आग बारगुना जा रही नौका एमवी अभिजन-10 के इंजन कक्ष में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को तड़के 3 बजे लगी। यह नौका ढाका से रवाना हुई थी।

 
'द ढाका ट्रिब्यून' ने अपनी एक खबर में कहा कि अधिकारियों ने झलकथी में सुगंधा नदी पर जा रही नौका से जले हुए कम से कम 36 शव बरामद किए हैं। यह स्थान राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर दक्षिण में है। खबर में नौका प्रशासन, पुलिस और दमकलकर्मियों के हवाले से बताया गया कि घटना में कम से कम 200 लोग झुलस गए हैं और स्थानीय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 122 नए ओमिक्रॉन मरीज, 114 संक्रमणमुक्त