कम्पाला। युगांडा के माउंट एलगॉन इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण लगभग 40 लोगों की मौत हो गई।
बीबीसी ने युगांडा रेडक्रॉस के हवाले से बताया कि अचानक हुए भूस्खलन के कारण बड़ी संख्या में लोग मारे गए जिनमें से 36 के शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं 'डेली मॉनिटर' समाचार पत्र ने बताया है कि अब तक 40 शव बरामद किए जा चुके हैं।
इलाके में भारी बारिश के कारण एक नदी अपना किनारा तोड़कर बहने लगी जिसकी वजह से भारी मात्रा में कीचड़ के साथ पानी निकटवर्ती गांवों में घुस गया। इसी इलाके में 2010 में हुए एक भूस्खलन में 300 से अधिक लोग मारे गए थे जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को तटीय इलाके से दूर रहने को कहा था लेकिन उपजाऊ भूमि और पुश्तैनी मकान के मोह में लोग वापस लौट आए। (वार्ता)