वॉशिंगटन। अमेरिका में कैरोलिना प्रांत के रैले में हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। रैले मेयर मैरी-एन बाल्डविन ने बताया कि पीड़ितों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है।
रैले पुलिस विभाग ने गुरुवार को शाम 6 बजे के आसपास ट्वीट किया कि ऑस्प्रे कोव ड्राइव और बे हार्बर ड्राइव के पास नेउज़ रिवर ग्रीनवे के क्षेत्र में गोलीबारी की घटना देखी गई हैं। पुलिस ने बाद में बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।
Edited by: Ravindra Gupta(वार्ता)