Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेक्सिको में 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से 6 लोगों की मौत, 500 मकान क्षतिग्रस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेक्सिको में 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से 6 लोगों की मौत, 500 मकान क्षतिग्रस्त
, बुधवार, 24 जून 2020 (20:46 IST)
मेक्सिको सिटी। दक्षिणी मेक्सिको में आए 7.4 की तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) आने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई मकान तथा 4 पुरातात्विक स्थल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ओक्साका के हुआतुलको में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की जान चली गई और एक अन्य घायल हुआ है।
 
अधिकारियों के अनुसार 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से खिड़कियां टूटने और दीवारें ढहने जैसे कई नुकसान होने की खबर है।
 
ओक्साका के गवर्नर एलजांद्रो मुरात ने बताया कि सैन जुआन ओज़ोलोटेपेक के एक पहाड़ी गांव में घर ढहने से एक अन्य व्यक्ति की जान गई। वहीं एक और व्यक्ति की मौत हुई है लेकिन उसकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया।
 
संघीय नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने सरकारी तेल कम्पनी ‘पेमेक्स’ में काम करने वाले एक कर्मचारी की ऊंचाई से गिरने और सैन अगस्टिन अमातेंगो के ओक्साका गांव में दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत की जानकारी दी।
 
वहीं ‘पेमेक्स’ ने कहा कि प्रशांत तट शहर सलीना क्रूज पर उसकी रिफाइनरी में भूकंप की वजह से आग लग गई, जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया। आग पर काबू पा लिया गया है।
 
राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा केंद्र ने बताया कि दक्षिणी प्रांत ओक्साका में भूकंप से छठी मौत हुई, जहां 500 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। भूकंप से छह लोग घायल हो गए और लोग घबराकर सड़कों पर निकल आए। भूकम्प से गिरजाघरों, पुल और राजमार्गों को भी काफी नुकसान हुआ है।
 
‘अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे’ के अनुसार मेक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तट पर सुबह करीब 10 बजकर 29 मिनट पर 26 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप आया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में Coronavirus पर काम कर रहे 2 मॉडल, एक केजरीवाल और दूसरा शाह : मनीष सिसोदिया