Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यू जर्सी में दु:खद हादसा, बैकयार्ड पूल में भारतीय परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए

हमें फॉलो करें न्यू जर्सी में दु:खद हादसा, बैकयार्ड पूल में भारतीय परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए
, बुधवार, 24 जून 2020 (18:16 IST)
न्यूयॉर्क। न्यू जर्सी में अपने घर के बैकयार्ड पूल में एक भारतीय परिवार के 3 सदस्य मृत पाए गए हैं। ‘एनजेडॉटकॉम’ ने पुलिस के हवाले से कहा कि पूर्वी ब्रुंसविक में भरत पटेल (62), उनकी बहू निशा पटेल (33) और उसकी 8 वर्षीय बेटी सोमवार को दुर्घटनावश अपने बैकयार्ड पूल में डूब गए।
 
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार जांचकर्ता यह पता लगाने कि कोशिश कर रहे हैं कि परिवार के सभी सदस्य एक साथ कैसे डूब गए? साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि क्या वे ज्यादा अच्छे तैराक नहीं थे और गहराई में जाने पर घबरा गए? 
 
सार्वजनिक रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने अप्रैल में 4,51,000 डॉलर में यह घर खरीदा था। पड़ोसियों ने भी सोमवार को बैकयार्ड से चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने की जानकारी दी। वहीं पुलिस के प्रवक्ता फ्रैंक सट्टर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें लगता है कि मां मदद के लिए पूल के अंदर से चिल्ला रही थी।’ 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन’ (सीपीआर) देने की कोशिश की लेकिन सभी को मृत घोषित कर दिया। मेयर ब्रैड कोहेन ने हादसे पर शोक जताया है और परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। फोटो सौजन्य : एनजेडॉटकॉम


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तो बज उठेगा अलार्म, इंदौर एयरपोर्ट पर लगी मशीन