6 Terrorists killed in Pakistan's Waziristan : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के 2 जिलों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कम से कम 6 आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए जारी लड़ाई में सेना की कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने यह जानकारी दी। समाचारपत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक आईएसपीआर ने शुक्रवार को कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले के मंजई क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए।
आईएसपीआर के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने इसी प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के रजमाक क्षेत्र में भी तीन आतंकवादियों को मार गिराया। वजीरिस्तान से आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए जारी लड़ाई में सेना की कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)