Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Turkey Fire : तुर्की के एक स्की रिजॉर्ट में भयंकर आग, जान बचाने छत से कूदे, 66 लोग जलकर मरे, 51 घायल, स्मोक अलार्म ने नहीं किया काम

एर्दोगन का ऐलान दोषियों को देंगे कड़ी सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Turkey Fire : तुर्की के एक स्की रिजॉर्ट में भयंकर आग, जान बचाने छत से कूदे, 66 लोग जलकर मरे, 51 घायल, स्मोक अलार्म ने नहीं किया काम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (19:29 IST)
66 Killed In Fire At Turkey Ski Resort  : तुर्की के एक स्की रिजॉर्ट में भयंकर आग लगने के कारण 66 लोग झुलसकर मर गए हैं। रिजॉर्ट एक पथरीले टीले पर बना है। इस कारण से दमकल विभाग के लोगों का वहां पहुंचना मुश्किल हो रहा है।
मीडिया खबरों के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस भीषण अग्निकांड के दोषियों को कड़ी सजा देने का ऐलान किया है। तुर्की के गृह मंत्री अली यरलीकाया ने स्थानीय मीडिया को इसकी जानकारी दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 
 
खचाखच भरा था रिजॉर्ट : खबरों के मुताबिक बच्चों की सर्दियों की छुट्टियों की वजह से रिजॉर्ट खचाखच भरा हुआ था। गार्डियन अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार वहां ठहरे लोगों ने बताया कि 161 कमरे वाले होटल के स्मोक अलार्म ने काम ही नहीं किया। कई लोगों ने आग से बचने के लिए कंबलों का इस्तेमाल किया तो कुछ लोग तो छतों से कूद गए। छत से कूदने के कारण 2 पीड़ितों की मौत हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। 
ALSO READ: नाई के पोते, मछुआरे के नाती US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां कीं, जानिए कितना बड़ा है परिवार
कैसे लगी आग : सरकारी ‘अनादोलु’ समाचार एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया कि घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। निजी ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने अपनी खबर में बताया कि कुछ लोगों ने चादरों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की। आयदीन ने बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। 
 
धुएं से भर गए कमरे : होटल में स्की प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि जिस वक्त आग लगी, उस समय वह सो रहे थे। घटना के बाद वह इमारत से बाहर भागे। उन्होंने ‘एनटीवी टेलीविजन’ को बताया कि इसके बाद उन्होंने होटल से करीब 20 मेहमानों को बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने कहा कि होटल में धुआं भर गया था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो गया था। Edited by : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल, करीब 18 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, हजारों करोड़ का चढ़ावा आया