Earthquake news in hindi : अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटकों से हड़कंप मच गया। रिक्टर स्कैल पर तीव्रता 7.3 मापी गई। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी गई।
भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई। लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों पर चले जाने को कहा गया है। 7.5 लाख की आबादी वाले अलास्का में भूकंप से कितनी तबाही हुई इसका पता नहीं चला है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि पेनिंसुला के अलास्का में बुधवार को 2 बजकर 7 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 7.3 थी। वहीं यूएसजीएस ने दावा किया कि भूकंप का केंद्र सैंड पॉइंट से 87 किमी दक्षिण में था।
गौरतलब है कि अलास्का भूकंपीय रूप से काफी सक्रिय इलाका है। यहां मार्च 1964 में 9.2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इस शक्तिशाली भूकंप की वजह से एंकोरेज शहर तबाह हो गया था।
edited by : Nrapendra Gupta