Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में कोयला खदान धमाके में 9 श्रमिकों की मौत, 4 घायल

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में कोयला खदान धमाके में 9 श्रमिकों की मौत, 4 घायल
, गुरुवार, 1 दिसंबर 2022 (20:06 IST)
पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से 9 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधिकारी नजीर खान ने बताया कि ओरकजइ जनजातीय जिले के डोली कोयला खदान में बुधवार को गैस में चिंगारी से विस्फोट हुआ। उस समय वेां 13 मजदूर काम रहे थे।
 
उपायुक्त अदनान खान ने बताया कि ठेकेदार समेत 9 लोगों के शव मिले हैं। उन्होंने बताया कि मलबे से 4 खनिकों को निकाला गया है और उन्हें गंभीर हालत में केडीए जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके अनुसार सरकार के खदान विकास विभाग के अधिकारियों के एक दल ने घटनास्थल का मुआयना किया एवं वे इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि गैस में चिंगारी उठने से धमाका हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Apple का नकली आईफोन-13 बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार