Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका : सिंगापुर का नागरिक कर रहा था चीन के लिए जासूसी, कबूला जुर्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका : सिंगापुर का नागरिक कर रहा था चीन के लिए जासूसी, कबूला जुर्म
, शनिवार, 25 जुलाई 2020 (10:31 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने कहा कि सिंगापुर के एक नागरिक ने चीन का जासूस होने का जुर्म स्वीकार कर लिया है। सिंगापुर के नागरिक जुन वेई एओ उर्फ डिक्सन एओ ने अमेरिका के भीतर विदेशी ताकत का अवैध एजेंट होने के जुर्म को स्वीकार करने वाली याचिका दाखिल की।
न्याय मंत्रालय की राष्ट्रीय सुरक्षा इकाई के लिए अमेरिका के सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन सी डेमर्स ने कहा कि चीनी सरकार ऐसे अमेरिकियों से संवेदनशील जानकारी जुटाने के लिए छल-कपट का जाल बुनती है जिन पर किसी तरह का संदेह नहीं होता।
 
डेमर्स ने कहा कि एओ भी एसी ही एक योजना के केंद्र में था और करियर नेटवर्किंग साइट और फर्जी कंसल्टिंग साइट के जरिए ऐसे अमेरिकी नागरिकों को फंसाता था, जो चीन की सरकार के काम आ सकते हों। यह अमेरिकी समाज के खुलेपन का फायदा उठाने के चीन की सरकार के उत्पीड़न का एक और उदाहरण है।
कोलंबिया के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी माइकल आर शेरविन ने कहा कि जुर्म कबूलने की याचिका उन तारीकों को रेखांकित करती है जिनका इस्तेमाल चीनी सरकार संवेदनशील सरकारी सूचनाओं तक पहुंच रखने वाले अमेरिकियों को अपना शिकार बनाने के लिए लगातार कर रही है। इनमें इंटरनेट और चीन के बाहर के नागरिकों का इस्तेमाल करना शामिल है और ये ऐसे अमेरिकियों का इस्तेमाल करते हैं, जो कभी अमेरिका से बाहर नहीं जाते।
 
एफबीआई वॉशिंगटन फील्ड ऑफिस के सहायक निदेशक प्रभारी टिमोथी आर. स्लेटर ने कहा कि एओ ने स्वीकार किया कि उन्होंने न केवल चीनी खुफिया विभाग को अहम जानकारियां दीं, बल्कि उसने अमेरिका में भी इस काम के लिए लोगों को जान-बूझकर भर्ती किया।
 
याचिका के अनुसार एओ ने 2015 में चीनी खुफिया अधिकारी के साथ काम करना शुरू किया और पहले इनका निशाना एशिया के देश थे, बाद में इन्होंने अमेरिका पर ध्यान केंद्रित किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने अपने साक्षात्कार में माना, अपने ट्वीट को लेकर अक्सर उन्हें होता है पछतावा