Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Apple के बाद Samsung को भी डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, आखिर क्या अमेरिकी राष्ट्रपति की शर्तें?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trumps warning to Samsung

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 24 मई 2025 (18:31 IST)
Donald Trumps warning to Samsung: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आई फोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) के बाद अब सेमसंग (Samsung) को भी धमकाया है। ट्रंप ने कहा कि यदि सेमसंग में अपने मोबाइल फोन मैन्युफेक्चर नहीं करती है तो उस पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह सिर्फ एप्पल या सेमसंग तक सीमि‍त नहीं है। जो भी कंपनियां अमेरिका में फोन बेचती हैं, उन सभी पर 25 प्रतिशत टैरिफ (आयात शुल्क) लगाया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मोबाइल कंपनियां अपने उत्पाद अमेरिका में बनाती हैं तो उन पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। ALSO READ: Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल
 
अमेरिका में ही बनाओ, नहीं तो... : डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर अपनी पोस्ट में कहा कि मैंने एप्पल के सीईओ टिम कुक को पहले ही बता दिया है कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन का निर्माण यहीं होना चाहिए, किसी अन्य देश में नहीं। उन्होंने भारत का नाम भी लिया। यदि आप अमेरिका में प्रोडक्ट नहीं बनाएंगे तो आपको 25 फीसदी टैरिफ देना ही होगा। जानकारी के मुताबिक ट्रंप की पोस्ट के बाद एप्पल के ‍शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इससे एप्पल को 70 अरब डॉलर का मार्केट कैप का नुकसान हुआ। 
 
क्या भारत को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं ट्रंप : उल्लेखनीय है कि एप्पल आईफोन का निर्माण चीन से हटाकर भारत में ट्रांसफर कर रहा है। दरअसल, इसे अमेरिका चीन व्यापार युद्ध में एक रणनीति कदम माना जा रहा था, लेकिन ट्रंप की नई धमकी न सिर्फ एप्पल बल्कि सेमसंग की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। जहां तक सेमसंग की बात है तो उसने 2019 में ही चीन में अपना आखिरी फोन निर्माण संयंत्र बंद कर दिया था। अब सेमसंग के स्मार्टफोन भारत, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और ब्राजील में बनाए जा रहे हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पित: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव