Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ पाक वायुसेना का विमान, कोई हताहत नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ पाक वायुसेना का विमान, कोई हताहत नहीं
, मंगलवार, 26 जून 2018 (16:15 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की वायुसेना (पीएएफ) का एक लड़ाकू विमान मंगलवार को नियमित प्रशिक्षण के दौरान कथित रूप से तकनीकी समस्या आने पर पेशावर वायु सैन्य अड्डे पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


पीएएफ ने एक बयान में कहा कि एफटी-7पीजी ट्रेनिंग विमान हादसे के वक्त नियमित संचालन संबंधी प्रशिक्षण मिशन पर था। पीएएफ ने कहा कि किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। 'द नेशन' ने खबर दी कि हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है और वायुसेना ने हादसे का सही कारण पता करने के लिए जांच की घोषणा की है।

कहा जा रहा है कि तकनीकी खामी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के बाद बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास से धुआं उठता देखा गया। घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित किया गया है।
हालांकि हवाईअड्डा सूत्रों ने कहा कि बचावकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और हवाई पट्टी साफ कर दी है। अतीत में प्रशिक्षण के दौरान वायुसेना के कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इससे पहले इसी महीने बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक अर्द्धसैनिक जवान की मौत हो गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदिरा की हिटलर से तुलना पर भड़की कांग्रेस, बताया 'हास्यास्पद और अपमानजनक'