Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विमान बना आग का गोला, ऊंचे पेड़ों ने बचाई पायलट और यात्री की जान, पढ़िए रोमांचभरी खबर

हमें फॉलो करें विमान बना आग का गोला, ऊंचे पेड़ों ने बचाई पायलट और यात्री की जान, पढ़िए रोमांचभरी खबर
, बुधवार, 2 नवंबर 2022 (17:33 IST)
कई बार चमत्कारिक हादसों में भी पायलट और यात्री बच जाते हैं। ऐसी एक घटना ब्रिटेन में हुई। यहां Rochester Airport से उड़ान भरने वाला विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान एक आग के गोले में बदल गया। बड़ी बात यह है कि पायलट और यात्री को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। पेड़ों ने पायलट और यात्री की जान को बचा लिया। 
 
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार सुबह की है। विमान एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसकी खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सर्विसेज के साथ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया गया।
 
 
प्लेस पूरी तरह नष्ट हो गया, लेकिन पायलट और यात्री पूरी तरह से सु‍रक्षित बच गए। जिस जंगल के ऊपर से विमान गुजर रहा था। वहां इतने ऊंचे-ऊंचे पेड़ थे जिसकी चपेट में विमान आसानी से आ गया।
 
विमान में सिर्फ दो लोग ही सवार थे, पति पत्नी थे। पति पायलट था जबकि पत्नी यात्री के रूप में यात्रा कर रही थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही जंगली इलाके में पहुंचने के बाद विमान क्षतिग्रस्त हो गया।  Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PFI के 4 सदस्यों पर 14 लाख का इनाम, NIA जारी किए फोटो