Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेजन का बड़ा फैसला, अब यहां भी लाखों लोगों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

हमें फॉलो करें अमेजन का बड़ा फैसला, अब यहां भी लाखों लोगों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट
सैन फ्रांसिस्को , शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (09:35 IST)
सैन फ्रांसिस्को। तकनीकी से जुड़ी कंपनी अमेजन ने बताया कि दुनिया के जिन क्षेत्रों में अभी तक हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, वहां तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए वह उपग्रहों की एक श्रृंखला लांच करेगा।
 
आमेजन के इस ‘प्रोजेक्ट कुईपर’ के बारे में सबसे पहले तकनीकी समाचारों से जुड़ी बेवसाइट ‘गीकवायर’ ने खबर दी थी। उसने अमेरिकी विनियामक को दी गई अर्जी के हवाले से बताया था कि इस परियोजना को पूरा करने में अरबों डॉलर का खर्च आएगा।
 
अमेजन ने बताया, 'प्रोजेक्ट कुईपर नया कदम है। इसके तहत पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों की एक श्रृंखला स्थापित की जाएगी। इसके जरिए उन क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा जहां तक उसकी पहुंच नहीं है या कम है।' यह दीर्घावधिक परियोजना है जिससे लाखों लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मिल सकेगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंधिया की सीट पर सस्पेंस : कांग्रेस की रणनीति या कन्फ्यूजन पॉलिटिक्स