Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में फरवरी में 313000 लोगों को मिला रोजगार

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका में फरवरी में 313000 लोगों को मिला रोजगार
, शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (23:55 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में निर्माण, खुदरा तथा विनिर्माण क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियां बढ़ने से फरवरी महीने में रोजगार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। नियोक्ताओं ने शुद्ध रूप से गैर- कृषि क्षेत्रों में 313,000 लोगों को रोजगार दिया, जो जुलाई 2016 के बाद किसी एक महीने में नई नौकरियों में यह सर्वाधिक वृद्धि है।


रोजगार विभाग ने मासिक रिपोर्ट में कहा कि नियोक्ताओं ने पिछले महीने शुद्ध रूप से 313,000 लोगों को गैर- कृषि क्षेत्रों में रोजगार दिया। वहीं बेरोजगारी दर 4.1 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। रोजगार के मोर्चे पर अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों को झटका लगा है।

दूसरी तरफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को और मजबूती मिली है। आंकड़े के अनुसार, खनन, विनिर्माण तथा वाहन क्षेत्रों ने 1,00,000 नए रोजगार सृजित किए। सार्वजनिक क्षेत्र में 26,000 लोगों को रोजगार मिले। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल से पहले शमी मामले की समीक्षा कर रहा है डेयरडेविल्स