Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका ने जारी की अपने ना‍गरिकों के लिए एडवाइजरी, कश्मीर यात्रा करने से बचने की दी सलाह

अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से अमेरिकी नागरिकों के लिए जारी ताजा परामर्श में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी हमले और हिंसक नागरिक अशांति संभव है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pahalgam violence

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन , गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (12:22 IST)
Pahalgam Terrorist Attack :  अमेरिका (US) ने 'जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद हिंसक अशांति की आशंका के मद्देनजर इस केंद्रशासित प्रदेश के लिए और भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा नहीं करें' संबंधी परामर्श (advisory ) जारी किया है। सभी अमेरिकी नागरिकों के लिए यह परामर्श बुधवार को जारी किया गया। इससे 1 दिन पहले ही आतंकवादियों ने कश्मीर (Kashmir) के पहलगाम में गोलीबारी की थी जिसमें 26 लोग मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था।ALSO READ: Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर
 
आतंकवादी हमले और हिंसक नागरिक अशांति संभव : अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से अमेरिकी नागरिकों के लिए जारी ताजा परामर्श में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी हमले और हिंसक नागरिक अशांति संभव है। इस राज्य की यात्रा न करें (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह की यात्राओं को छोड़कर)। इस क्षेत्र में छिटपुट रूप से हिंसा होती है और भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर यह आम बात है। यह कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थलों- श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम में भी होती है।ALSO READ: Pahalgam Attack : पहलगाम आतंकी हमले से भड़के लोग, जम्मू में पाकिस्‍तान विरोधी प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
 
उसने अपने नागरिकों से भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में जाने से भी बचने को कहा है, क्योंकि वहां सशस्त्र संघर्ष की आशंका है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में बुधवार को 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने और साथ ही उसके सैन्य अताशे को निष्कासित करने की घोषणा की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद