Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मरमारा सागर में भूकंप से हिला इस्तांबुल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Earthquake in the Sea of ​​Marmara

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इस्तांबुल , बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (16:27 IST)
Istanbul shaken by earthquake: तुर्किए (Turkiye) की आपात प्रबंधन एजेंसी ने बुधवार को बताया कि इस्तांबुल में 6.2 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।ALSO READ: भूकंप से थर्राया पाकिस्तान, जानिए भूकंप की तीव्रता और केंद्र

‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मरमारा सागर में था।ALSO READ: Earthquake : दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के निकट भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता
 
खबर के अनुसार भूकंप के झटके कई पड़ोसी क्षेत्रों में महसूस किए गय। तुर्किए में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। तुर्किए में 6 फरवरी, 2023 को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कुछ घंटों बाद आए दूसरे शक्तिशाली भूकंप ने तुर्किए में सैकड़ों इमारतों को नष्ट कर दिया। भूकंप में 53,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पड़ोसी सीरिया में 6,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pahalgam Terror Attack: हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?