US Vice President JD Vance News : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) इस समय भारत की चार दिनों की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वेंस अपने भारत दौरे के दूसरे दिन जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने शिला देवी मंदिर में बाहर से ही दर्शन किए। सोमवार को जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। वेंस ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी से क्यों ईर्ष्या होती है। इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंस ने पीएम मोदी को लोकतांत्रिक दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने बताया कि पीएम मोदी ने उन्होंने किन मुद्दों पर चर्चा की। वेंस ने कहा कि जैसा कि मैंने कल रात प्रधानमंत्री मोदी से कहा, उन्हें ऐसी अनुमोदन रेटिंग मिली है जिससे मुझे ईर्ष्या होगी।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि मेरा मानना है कि अमेरिका-भारत मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। अमेरिका भारत के साथ पृथ्वी पर किसी भी अन्य देश के साथ किए जाने वाले सैन्य अभ्यास से कहीं अधिक सैन्य अभ्यास करता है. बड़ी चीजों के निर्माण और अत्याधुनिक तकनीकों का आविष्कार करने के लिए हम मिलकर काम कर सकते हैं, जिनकी आने वाले समय में दोनों देशों को जरूरत होगी।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका और भारत ने व्यापार वार्ता के लिए आधिकारिक तौर पर शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है। मेरा मानना है कि यह राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारे देशों के बीच फाइनल डील की दिशा में एक रोडमैप तैयार करता है। हम अपने दोस्तों के साथ अच्छे सौदे करना चाहते हैं। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma