Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आज भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जानिए क्या है पूरा प्लान?

Advertiesment
हमें फॉलो करें jd vance with usha

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (09:19 IST)
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा के साथ आज भारत आ रहे हैं। वे यहां पीएम मोदी से मिलेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के परिवार का ये पहला भारत दौरा है। वेंस की पत्नी और अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। पीएम मोदी ने आज जेडी वेंस के सम्मान में डिनर रखा है। इसके बाद दोनों के बीच आधिकारिक बातचीत होगी। बताया जा रहा है इस दौरान टैरिफ पर चर्चा हो सकती है।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज 4 दिनों के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं। वेंस सुबह साढ़े 9 बजे पालम एयरबेस पर उतरेंगे। उपराष्ट्रपति वेंस अपनी पत्नी ऊषा और तीन बच्चों के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए दिल्ली की सड़कों पर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। वेंस दिल्ली पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने परिवार के साथ स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। आज शाम साढ़े 6 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम आवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे।

क्या टैरिफ पर होगी चर्चा : बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 60 देशों पर टैरिफ लगाया है इसलिए दोनों पक्षों की बातचीत में व्यापार का मुद्दा सबसे ऊपर रहने वाला है। इसके साथ साथ क्षेत्रीय सुरक्षा और दोनों देशों के संबंधों को लेकर भी बातचीत होगी। भारत और अमेरिका के व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने के लिए वेंस का ये दौरा अहम है। दोनों देशों ने साल 2030 तक आपसी व्यापार 500 अरब डॉलर तक ले जाने का टारगेट रखा है इसलिए वेंस और मोदी के बीच व्यापार, आयात शुल्क और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने पर चर्चा हो सकती है।

वेंस के सम्मान में डिनर : प्रधानमंत्री ने आज जेडी वेंस के सम्मान में डिनर रखा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच आधिकारिक बातचीत होगी। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भारतीय टीम के मेंमबर होंगे। वेंस के साथ पांच सदस्यी शिष्टमंडल आ रहा है। वेंस अपने भारत दौरे में आगरा और जयपुर भी जाएंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए दिल्ली और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मॉक ड्रिल भी की गई है।
Edited By: Navin Rangiyal 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाई देशों से रिश्ते मजबूत करने में जुटा चीन