Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

11 हजार करोड़ की लॉटरी, नहीं मिल रहा है विजेता, टिकट सिर्फ 144 रुपए...

Advertiesment
हमें फॉलो करें 11 हजार करोड़ की लॉटरी, नहीं मिल रहा है विजेता, टिकट सिर्फ 144 रुपए...
, बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (07:54 IST)
बीते शुक्रवार को अमेरिका में मेगा मिलियंस लॉटरी के ड्रॉ में कोई विजेता नहीं निकला। इससे इसकी राशि बढ़कर 160 करोड़ डॉलर (भारतीय रुपयों में करीब 11 हजार करोड़) हो गई।
 
किसी भी लॉटरी में इनामी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस लॉटरी की टिकट सिर्फ 2 डॉलर यानी 144 रुपए में मिल रही है। मेगा मिलियंस को मल्टी-स्टेट लॉटरी एसोसिएशन पावरबॉल समेत कई अन्य लॉटरी गेम्स के साथ मिलकर संचालित करती है।
 
इस लॉटरी के जैकपॉट (बड़ी इनामी राशि) को जीतने के लिए सभी छ: नंबरों का मिलना आवश्यक है। अगर विशेष लॉटरी नियमों के तहत यह सभी सही पाए जाते हैं तो खेलने वाले को तुरंत 90 करोड़ डॉलर (करीब साढ़े छ: हजार करोड़ रुपए) की नकद इनामी राशि मिलेगी।
 
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार लॉटरी विजेता को इस पर टैक्स भी देना होगा। टैक्स के बाद यह राशि करीब 160 करोड़ डॉलर से घटकर 90 करोड़ डॉलर (करीब 6,480 करोड़ रुपए) रह जाएगी। अमेरिका में रहने वाला कोई भी व्यक्ति मेगा मिलियन लॉटरी का टिकट खरीद सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमृतसर हादसा : पहली बार सौरभ मदान उर्फ मिठ्‍ठू आया मीडिया के सामने, किया खुलासा