Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिलिस्तीन को लगा झटका, UN की पूर्ण सदस्यता के प्रस्ताव का अमेरिका ने किया वीटो

महमूद अब्बास ने की अमेरिका की कड़ी आलोचना

हमें फॉलो करें फिलिस्तीन को लगा झटका, UN की पूर्ण सदस्यता के प्रस्ताव का अमेरिका ने किया वीटो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (16:51 IST)
America vetoes opposite Palestine : फिलिस्तीन (Palestine) को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की पूर्ण सदस्यता प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अमेरिका के वीटो शक्ति (veto power) का इस्तेमाल करने की इजराइल ने सराहना की, लेकिन फिलिस्तीन ने इसे अनुचित और अनैतिक करार देते हुए इसकी आलोचना की है।
 
सुरक्षा परिषद में एक मसौदा प्रस्ताव पर गुरुवार को मतदान हुआ। इसके पारित होने पर 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा यह सिफारिश करती कि फिलिस्तीन को इस वैश्विक संस्था के सदस्य के रूप में स्वीकार किया जाए। सुरक्षा परिषद के कुल 15 सदस्य देश हैं। प्रस्ताव के समर्थन में 12 वोट पड़े जबकि स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन ने मतदान से दूरी बना ली और अमेरिका ने वीटो किया।
 
9 सदस्यों के वोट देने की जरूरत थी : मसौदा प्रस्ताव को पारित करने के लिए इसके समर्थन में सुरक्षा परिषद के कम से कम 9 सदस्यों के वोट देने की जरूरत थी और यूएनएससी के 5 स्थायी सदस्य देशों में से किसी को भी अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल नहीं करना था। सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी सदस्य देश चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका हैं।

 
पूर्ण सदस्य देश का दर्जा प्राप्त करने की फिलिस्तीन की कोशिश 2011 में शुरू हुई थी। फिलिस्तीन अभी गैर-सदस्य पर्यवेक्षक देश है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2012 में उसे यह दर्जा प्रदान किया था। यह दर्जा फिलिस्तीन को वैश्विक संस्था की कार्यवाहियों में भाग लेने की अनुमति देता है लेकिन यह संयुक्त राष्ट्र में लाए जाने वाले प्रस्तावों पर मतदान नहीं कर सकता। संयुक्त राष्ट्र में एक और गैर-सदस्य पर्यवेक्षक देश होली सी है, जो वेटिकन का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
 
इजराइल के विदेश मंत्री ने अमेरिका की सराहना की : इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने अमेरिका के वीटो शक्ति का इस्तेमाल करने की सराहना करते हुए प्रस्ताव को शर्मनाक करार दिया। काट्ज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, होलोकास्ट की घटना के बाद से यहूदियों के सबसे बड़े नरसंहार की घटना के करीब 6 माह पश्चात और हमास आतंकियों के यौन अपराध एवं अत्याचार करने के बाद, फिलिस्तीन को यह दर्जा देने का प्रस्ताव आतंकवाद को बढ़ावा देता।

 
वहीं अमेरिकी राजदूत एवं विशेष राजनीतिक मामलों के लिए वैकल्पिक प्रतिनिधि रॉबर्ट वुड ने कहा कि वाशिंगटन द्विराष्ट्र के सिद्धांत का पुरजोर समर्थन करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि यह मतदान फिलिस्तीन को एक देश के रूप में दर्जा देने के विरोध को प्रदर्शित नहीं करता, बल्कि इसके बजाय यह इस बात की पुष्टि करता है कि यह दोनों पक्षों के बीच सीधी वार्ता से होना चाहिए। वुड ने कहा कि इस बारे में अनसुलझे सवाल हैं कि क्या फिलिस्तीन, राष्ट्र का दर्जा पाने की अर्हता पूरी करता है।
 
महमूद अब्बास ने की अमेरिका की कड़ी आलोचना : फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के वीटो शक्ति का इस्तेमाल करने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह अनुचित और अनैतिक है तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय की इच्छा की अवज्ञा करता है। फिलिस्तीन के स्थायी पर्यवेक्षक रियाद मंसूर ने कहा कि हमारा आत्म-निर्णय का अधिकार कभी भी सौदेबाजी या बातचीत का विषय नहीं रहा है।
 
उन्होंने कहा कि हमारा आत्मनिर्णय का अधिकार एक नैसर्गिक, ऐतिहासिक, विधिक अधिकार है। हमारे भू-भाग फिलिस्तीन में, एक स्वतंत्र देश के रूप में जीने का अधिकार है, जो मुक्त एवं संप्रभु है। आत्म-निर्णय के हमारे अधिकार को हमसे अलग नहीं किया जा सकता।
 
फिलिस्तीन ने 2 अप्रैल 2024 को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस को एक पत्र भेजकर पूर्ण सदस्यता की अपनी अर्जी पर फिर से विचार करने का आग्रह किया था। दिन में गुतारेस ने पश्चिम एशिया पर सुरक्षा परिषद की बैठक में अपनी टिप्पणी में चेतावनी दी कि क्षेत्र में स्थिति नाजुक है।
 
संयुक्त राष्ट्र ने गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा है कि 7 अक्टूबर 2023 से 17 अप्रैल 2024 तक गाजा में 33,899 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 76,664 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। वहीं पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल में किए गए हमास के हमले में 1,200 से अधिक इजराइली और अन्य देशों के नागरिक मारे गए। मृतकों में 33 बच्चे भी शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्कॉटलैंड में झरने में डूबने से आंध्रप्रदेश निवासी 2 भारतीय छात्रों की मौत