Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय मूल के परिवार की मौत की जांच में जुटी अमेरिकी पुलिस

हमें फॉलो करें भारतीय मूल के परिवार की मौत की जांच में जुटी अमेरिकी पुलिस
न्यूयॉर्क (अमेरिका) , सोमवार, 1 जनवरी 2024 (14:43 IST)
American police : अमेरिकी पुलिस (American police) भारतीय मूल के एक अमीर दंपति और उनकी किशोर बेटी की मौत की जांच में जुटी हुई है। मीडिया (media) में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई। राकेश कमल (57), उनकी पत्नी टीना (54) और उनकी 18 वर्षीय बेटी एरियाना मैसाच्युसेट्स में 50 लाख डॉलर के अपने आलीशान बंगले में गुरुवार को मृत पाए गए थे। उनके इस बंगले में 11 शयन कक्ष और 13 स्नानघर हैं।
 
नोरफॉक के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी माइकल मोरिसे ने घटना को घरेलू हिंसा करार दिया, क्योंकि राकेश के शव के पास से एक बंदूक बरामद की गई है। 'एनबीसी बोस्टन' ने शनिवार को बताया कि पुलिस परिवार के 3 सदस्यों की मौत की जांच कर रही है और घटना की वजह का पता लगा रही है।
 
दस्तावेजों के अनुसार टीना और उनके पति ने 2016 में 'एडुनोवा' कंपनी खोली थी लेकिन दिसंबर 2021 में यह बंद हो गई। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने बताया कि इन तीनों के शव तब मिले, जब उनका एक परिचित 1 या 2 दिन से उनसे बात न होने के बाद उनका हालचाल लेने उनके घर पहुंचा। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बंगले में केवल ये तीनों लोग ही थे। यह इलाका राज्य के पॉश इलाकों में से एक है। ऑनलाइन रिकॉर्ड से पता चलता है कि दंपति कुछ वर्षों से वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा था।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पैदल ही निकले ओडिशा के 2 युवक अयोध्या की यात्रा पर, करेंगे 1400 किलोमीटर का सफर