Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एंजेला मर्केल की चेतावनी, Coronavirus महामारी का दूसरा दौर शुरू होने का खतरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें एंजेला मर्केल की चेतावनी, Coronavirus महामारी का दूसरा दौर शुरू होने का खतरा
, शनिवार, 27 जून 2020 (21:25 IST)
बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शनिवार को आगाह किया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी अभी खत्म होने से काफी दूर है और स्थानीय स्तर पर इसके प्रकोप के चलते महामारी का दूसरा दौर शुरु होने का खतरा बढ़ गया है।
 
वहीं भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5 लाख से अधिक हो गई है और वह संक्रमितों के मामले में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद चौथे स्थान पर आ गया है।

इसके अलावा मिस्र और ब्रिटेन ने कहा कि है कि वह वायरस से संबंधित पाबंदियों में ढील देंगे जबकि चीन और दक्षिण कोरिया की राजधानियों में छोटे स्तर पर संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
webdunia

मर्केल ने अपने साप्ताहिक वीडियो पॉडकास्ट में कहा कि अगले सप्ताह जब जर्मनी यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालेगा तो यूरोप की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना उनका प्राथमिक लक्ष्य होगा।

जर्मनी के अधिकारियों ने कसाई खाने के करीब 1,300 कर्मचारियों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बीते सप्ताह लगभग 5 लाख की आबादी वाले पश्चिमी क्षेत्र में लॉकडाउन लगाए। इसका मकसद इस इलाके में महामारी के प्रकोप से बचना है।

जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की तालिका के अनुसार जर्मनी में अब तक 1,95,000 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से 9 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 1,77,000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

मर्केल ने कहा, वायरस से उत्पन्न खतरा अब भी गंभीर है। जर्मनी ने काफी पहले इस संकट पर काबू पा लिया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सुरक्षित हैं। खतरा अभी टला नहीं है।वहीं जॉन हॉपकिंस के अनुसार अमेरिका में शुक्रवार को संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 45,300 मामले सामने आए। पिछले दिन 40 हजार से अधिक मामले सामने आए थे।

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार अमेरिका में बीते दो सप्ताह के मुकाबले अब हर दिन औसतन 60 प्रतिशत अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की तालिका के अनुसार अमेरिका में करीब 25 लाख लोग 
कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से लगभग 1,25,000 लोग दम तोड़ चुके हैं।

इस बीच, ब्रिटेन में विदेश से लौटे लोगों के लिए 14 दिन के अनिवार्य पृथक वास के नियम को खत्म किए जाने की संभावना है। केवल 'रेड' जोन से आने वाले लोगों को ही पृथक किया जाएगा। जिन देशों से आने वाले लोगों को पृथकवास में रहना होगा, उनकी सूची अगले सप्ताह प्रकाशित किए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि स्पेन, यूनान और फ्रांस को इस सूची से बाहर रखा जाएगा।

वहीं मिस्र ने संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि के बावजूद कोरोनावायरस से निपटने के लिए लगाई गईं कई पाबंदियों को शनिवार को हटा लिया। इसके साथ ही तीन महीने से भी अधिक समय बाद कैफे, क्लब, जिम और थिएटर खुलने का रास्ता साफ हो गया।

अन्य देशों की सरकारें अब भी काफी सतर्कता बरत रही हैं। भारत में गुवाहाटी में सोमवार से दो सप्ताह का लॉकडाउन शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा राज्य के शेष हिस्से में रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू रहेगा।
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 18,552 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 508,953 हो गई है। इनमें से अब तक कुल 15,685 लोग दम तोड़ चुके हैं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी का UP सरकार से सवाल, क्या सिर्फ प्रचार से मिलेगा रोजगार