Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्‍लादेश में नशा विरोधी अभियान, झड़प में 86 तस्‍कर ढेर, 7000 गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Anti drug campaign in Bangladesh
, मंगलवार, 29 मई 2018 (10:25 IST)
ढाका। बांग्‍लादेश ने नशे के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान के दौरान अब तक बांग्‍लादेश पुलिस और नशा तस्करों की झड़पों में 86 संदिग्ध नशा तस्करों को ढेर और 7000 को गिरफ्तार किया गया है।


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बांग्‍लादेश में फिलीपींस की तरह नशे का युद्ध छिड़ने की आशंका के मद्देनजर प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुमोदन के बाद इसी महीने के शुरू में नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई। बांग्‍लादेश में 'या बा' नाम के नशे अपने पैर पसारे हुए हैं। म्यांमार के उत्तरपूर्व से बांग्‍लादेशऔर अन्य पड़ोसी देशों में इसे नशे की तस्करी की जाती है।

बांग्‍लादेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देवदास भट्टाचार्य ने कहा, हाल के दिनों नशे के कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। हमें नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के लिए सचेत रहना होगा। नशे के कारोबार के पूरी तरह से सफाए तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

पुलिस की रैपिड एक्शन बटालियन के निदेशक मुफ्ती महमूद खान ने कहा कि पुलिस और संदिग्ध नशा तस्करों की झड़पों में पुलिस ने अपनी रक्षा करते हुए 86 संदिग्ध नशा तस्करों को ढेर किया है। हमले में अपनी रक्षा करना पुलिसबल का कानूनी अधिकार है। उन्होंने कहा, हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए दृढ़संकल्प हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चौथी मंजील पर लटक रहा था बच्चा, स्पाइडर मैन की तरह 30 सेकंड में बचाई जान (वीडियो)