Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चौथी मंजिल पर लटक रहा था बच्चा, स्पाइडर मैन की तरह 30 सेकंड में बचाई जान (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Man
, मंगलवार, 29 मई 2018 (10:06 IST)
फ्रांस की राजधानी पेरिस में रविवार को एक सनसनीखेज घटनाक्रम में चार मंजिला इमारत पर एक बच्चा लटका गया। तभी माली के रहने वाले माकोउदोऊ गसामा ने मात्र 30 सेकंड में बच्चे की हीरो की तरह जान बचाई। गसामा के इस कारनामें को देख लोग हतप्रभ रह गए।
 
22 साल के मामौदो एक अपार्टमेंट के पास से गुजर रहें थे तभी उन्होंने देखा कि अपार्टमेंट की बालकनी से एक बच्चा लटक रहा है। इस पर वह तुरंत बिल्डिंग पर चढ़ गया और मासूम की जान बचा ली।
 
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में मामौदो वाकई असाधारण तरीके से फुर्ती के साथ एक बालकनी से दूसरी बालकनी पर चढ़ते हुए बच्चे को गिरने से बचा लेता है। यहां लोग उसे स्पाइडरमैन कह रहे हैं। 

खबरों के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद फ्रांस के प्रेसिडेंट इमेन्युल मैक्रो ने गसामा को बुलाया है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि माली प्रवासी को इस जाबाजी के लिए फ्रांसीसी नागरिक बनाया जाएगा।
 
पेरिस की मेयर एन हिडाल्डो ने हसामा की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि माकोउदोऊ गसामा को शुभकामनाएं, उन्होंने जान पर खेलकर बच्चे की जान बचाई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पांच दिन से कम हो रहे हैं कच्चे तेल के दाम, कब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल