Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

75 डॉलर बैरल पर आया क्रूड, फिर भी पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 16वें दिन बढ़े..

हमें फॉलो करें 75 डॉलर बैरल पर आया क्रूड, फिर भी पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 16वें दिन बढ़े..
, मंगलवार, 29 मई 2018 (09:30 IST)
पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 16वें दिन भी वृद्धि की। मंगलावर को दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे बढ़कर 78.43 और डीजल 14 पैसे बढ़कर 86.24 हो गया है। दोनों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं। हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पिछले पांच दिनों से कम हो रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि सरकार कच्चे तेल के दाम बढ़ने और डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर होने को पेट्रोल पदार्थों में वृद्धि की वजह बता रही थी। लेकिन स्थिति बदलने के बाद भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं।
 
पिछले पांच दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में 6 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। जबकि इन पांच दिनों में रुपए 1.5 फीसदी मजबूत हु्आ है। ऐसे में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि सरकार कब पेट्रोल-डीजल के दाम कम करेगी। हालांकि कच्चा तेल सोमवार को गिरावट के साथ 75 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने से यह उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोल कंपनियां एक-दो दिन में इसके दाम कम कर सकती है।  
 
इस बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम मामले को लेकर संवेदनशील हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी, डॉलर और रुपये के अनुपात में उतार-चढ़ाव के साथ कुछ कर मुद्दे भी तेल की कीमतों से जुड़े हैं।
 
उन्होंने कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का दीर्घकालीन हल तलाशने को लेकर एक समग्र रणनीति अपनाने की योजना बना रही है। 
 
   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पासपोर्ट नवीनीकरण में विलंब पर आत्महत्या की धमकी, सुषमा ने की बुजुर्ग दंपति की मदद