Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नसिल्वेनिया में मुकदमा खारिज करने के खिलाफ ट्रंप के दल की अपील भी अस्वीकृत हुई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trump
, शनिवार, 28 नवंबर 2020 (11:36 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक और कोशिश विफल रही। पेनसिल्वेनिया की संघीय अपीली अदालत ने ट्रंप के दल की ओर से दायर मुकदमे को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि राष्ट्रपति को वकील नहीं बल्कि मतदाता चुनते हैं।
ट्रंप के दल ने पेनसिल्वेनिया में मुकदमा खारिज होने के खिलाफ थर्ड यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में अपील दायर की थी लेकिन 3 न्यायाधीशों के पैनल ने शुक्रवार को अदालत के पूर्व आदेश को बरकरार रखा। न्यायाधीश ने आदेश में कहा कि निष्पक्ष चुनाव हमारे लोकतंत्र के प्राण हैं। 4 दिन पहले ही पेनसिल्वेनिया में ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन को राज्य में विजेता घोषित किया गया था। 
 
फैसला सुनाने वाले न्यायाधीश स्टेफानोस बिबास की नियुक्ति ट्रंप द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि पक्षपात के आरोप गंभीर हैं लेकिन चुनाव को पक्षपातपूर्ण कहने भर से नहीं चलेगा, स्पष्ट आरोप और उनके समर्थन में सबूत भी होने चाहिए। यहां इनमें से कुछ भी नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लव जिहाद पर लगाम लगाने वाले यूपी सरकार के अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी