बैंकॉक। थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में एक सिरफिरे रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने चाइल्ड डे केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग कर 33 लोगों की जान ले ली। बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। इस पूरे घटनाक्रम में 34 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 22 बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक चाइल्ड डे केयर सेंटर में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गोलीबारी में बच्चों के साथ बड़ों की भी मौत हुई है। यह घटना पूर्वोत्तर प्रांत के नॉन बुआ लंफू की है। हालांकि उस रिटायर्ड पुलिस अधिकारी गोलीबारी क्यों की इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि बैंकॉक में 2021 में भी इस तरह की घटना हुई थी, जब एक सिपाही ने 21 लोगों को मार दिया था। इस घटना में कई अन्य लोग घायल भी हुए थे। एक अन्य ताजा घटनाक्रम में मैक्सिको के सिटी हॉल में एक दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया, जहां में कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस दर्दनाक हादसे में मेयर समेत 18 लोगों की मौत हो गई।