Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, 4 भारतीय दवाओं के खिलाफ WHO का अलर्ट

हमें फॉलो करें गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, 4 भारतीय दवाओं के खिलाफ WHO का अलर्ट
, गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (09:53 IST)
संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक भारतीय दवा कंपनी की उन चार दवाओं के खिलाफ अलर्ट जारी किया है, जिनके कारण गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत होने और गुर्दे को गंभीर नुकसान पहुंचने की आशंका है।
 
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा कि ये चार दवाएं भारत की कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए सर्दी एवं खांसी के सिरप हैं। डब्ल्यूएचओ भारत में कंपनी एवं नियामक प्राधिकारियों को लेकर आगे जांच कर रहा है। इन दवाओं के कारण बच्चों की मौत होने से उनके परिवारों को हुई पीड़ा का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
 
डब्ल्यूएचओ ने बताया कि ये चार उत्पाद प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मेकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रिप एन कोल्ड सिरप हैं। इन उत्पादों की निर्माता कंपनी हरियाणा में स्थित मेडन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड है।
 
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि ये उत्पाद अब तक केवल गाम्बिया में पाए गए हैं, लेकिन उन्हें अन्य देशों में भी संभवत: वितरित किया गया। डब्ल्यूएचओ ने परामर्श दिया कि सभी देश मरीजों को और नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए इन उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाएं।
 
चारों में से प्रत्येक दवा के नमूनों का प्रयोगशाला विश्लेषण पुष्टि करता है कि उनमें डायथाइलीन ग्लाईकॉल और एथिलीन ग्लाईकॉल अस्वीकार्य मात्रा में मौजूद हैं। डायथाइलीन ग्लाईकॉल और एथिलीन ग्लाईकॉल मनुष्यों के लिए घातक साबित हो सकते हैं।

Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीमार हाथी के बच्चे को देख राहुल दुखी, भारत जोड़ो यात्रा में मिला सोनिया गांधी का साथ