काठमांडू। नेपाल सरकार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का नेपाली भाषा में अनुवाद कराएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में नेपाल-भारत मैत्री पशुपति धर्मशाला के उद्घाटन के मौके पर यह जानकारी देते बताया कि नेपाल सरकार ने वाजपेयी की कविताओं को नेपाली में अनुवाद कराने का फैसला किया है। पूर्व प्रधानमंत्री का 16 अगस्त को निधन हो गया था।
मोदी ने कहा कि किसी भी महान आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि यही होती है कि हम उनके संदेशों को आगे की पीढ़ियों तक कितना पहुंचाते हैं। उसे अपने जीवन में कितना ढाल पाते हैं।
उन्होंने इस उत्तम से उत्तम श्रद्धांजलि के लिए नेपाल सरकार को धन्यवाद देते बताया कि वाजपेयी के निधन के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने उन्हें फोन कर अपनी संवेदना जताई थी।