Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माली में डोजो शिकारियों के हमले में 32 फुलानी किसानों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Attack in Mali
, सोमवार, 25 जून 2018 (12:49 IST)
बमाको। मध्य माली में हुए हमले में कम से कम 32 फुलानी किसान मारे गए हैं, जबकि 10 लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि हमले पारंपरिक शिकारियों ने किए थे। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अभी तक 16 शव बरामद किए गए हैं।


डोगोन जातीय समूह से जुड़े हथियारबंद डोजो शिकारियों ने रविवार को मोप्ती इलाके के कोऊमगा गांव पर हमला कर कई फुलानी सवारों की हत्या कर दी। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय तबिला पुल्लाकु एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्देल अजीज दिआलो ने कहा, उन्होंने गांव को घेर लिया। फुलानी लोगों को बाकियों से अलग किया और सोच-समझकर कम से कम 32 लोगों की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि 10 अन्य लोग लापता हैं। वहीं, पहचान गुप्त रखने के आधार पर स्थानीय निर्वाचित अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने डोजो कपड़े पहने हुए थे, लेकिन क्या वे वास्तव में डोजो थे? पिछले तीन वर्षों में मध्य माली में हिंसक घटनाओं में वृद्धि हुई है। फुलानी सवारों और बाम्बारा तथा डोजोन किसानों के बीच अक्‍सर जमीन, पानी तथा अन्य संसाधनों को लेकर झड़प होती है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मदरसे में मौलाना ने पढ़ाया- हिंदू धर्म से सुपीरियर है इस्लाम, जानिए इस वायरल फोटो का सच..