Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेजर की पत्नी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 3000 बार की शैलजा-मेजर हांडा ने फोन पर बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shailaja Dwivedi massacre
, सोमवार, 25 जून 2018 (11:47 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया खबरों के मुताबिक शैलजा द्विवेदी और आरोपी मेजर निखिल राय हांडा के बीच जनवरी से लेकर अब तक करीब तीन हजार पर मोबाइल और मैसेज पर बात हो चुकी थी।

सूत्रों के मुताबिक जनवरी से लेकर अब तक करीब 3352 बार आरोपी मेजर हांडा और शैलजा के बीच मोबाइल और मैसेज के जरिए बात हो चुकी है। एक दिन में करीब 10 से 15 बार मेजर हांडा शैलजा को फोन एसएमएस करता था।  हांडा के तीन और महिलाओं से सम्पर्क थे, जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। हांडा की पत्नी से उसके अच्छे रिश्ते नही थे। आरोपी मेजर को आज दोपहर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 
 
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मेजर हांडा के पास से एक चाकू बरामद किया है। मेजर निखिल राय हांडा दिल्ली के साकेत का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक निखिल ने इस वारदात को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की थी। वारदात के बाद निखिल घर गया, फिर वापस बेस अस्पताल गया, यह देखने की वहां क्या हो रहा है और फिर मेरठ की तरफ भागा ग्या, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
 
 
क्या था मामला?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेजर अमित दिल्ली से पहले दीमापुर में पोस्टेड थे। इसी दौरान मेजर अमित की पत्नी की दोस्ती एक दूसरे मेजर से हुई। दो महीने पहले मेजर अमित दिल्ली आ गए लेकिन पत्नी लगातार उस मेजर के संपर्क में रही। मेजर अमित का दावा है कि उन्होंने पत्नी की दोस्ती का विरोध किया।
 
 
पुलिस के मुताबिक आरोपी निखिल हांडा शैलजा को 2015 से जानता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन शैलजा ऐसा नहीं चाहती थी। निखिल शैलजा पर इसे लेकर दबाव बना रहा था। इसलिए झगड़े के बाद निखिल ने शैलजा की गला रेत कर हत्या कर दी। हालांकि अभी ये पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर हत्या की मुख्य वजह क्या थी। लेकिन सूत्रों के हवाले से ये पता चला है कि प्रेम-प्रसंग की वजह से शैलजा की हत्या की गई है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर कत्ल करने के बाद मेजर हांडा अपनी होंडा सिटी कार से दिल्ली और एनसीआर में घूमता रहा और बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा, लेकिन आखिरकार रविवार दोपहर मेरठ कैंट इलाके से पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई थी। पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि हांडा की गाड़ी में कई चाकू मिले हैं, जिससे ये साफ है कि इसने हत्या की प्लानिंग पहले ही कर ली थी। 
 
मेजर हांडा दिल्ली के साकेत का रहने वाला है। उसके पिता नेवी में अफसर हैं। इस वक्त निखिल की तैनाती नागालैंड के दीमापुर में है। 2 महीने पहले तक मेजर अमित द्विवेदी और उनकी पत्नी शैलजा द्विवेदी भी दीमापुर में थे। मेजर अमित और मेजर निखिल दोनों अच्छे दोस्त थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वहीं निखिल और शैलजा की दोस्ती हुई थी। 
 
सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 10 बजे मेजर हांडा ने शैलजा को आर्मी के बेस अस्पताल से अपनी कार में बिठाया। शैलजा फिजियोथेरेपी कराने आईं थी, जबकि निखिल बेस अस्पताल में भर्ती अपने बेटे को देखने आया था। उसके बाद कार में शैलजा से उसका झगड़ा हुआ और फिर निखिल ने दिल्ली कैंट इलाके के बरार स्कॉयर में शैलजा का गला काट दिया। शैलजा पर गाड़ी भी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। सके बाद वह वापस बेस अस्पताल अपने बेटे को देखने गया। फिर साकेत में अपने घर गया और कपड़े बदले। उसके बाद उसी कार से रात भर दिल्ली घूमता रहा और सुबह मेरठ कैंट पहुंच गया। इस दौरान उसका मोबाइल बीच बीच में चालू रहा और वो पकड़ा गया।
 
कौन है शैलजा?
मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा 2017 में मिसिज़ इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। उन्हें मॉडलिंग का भी शौक था। एमटेक करने के बाद वह एक यूनिवर्सिर्टी में प्रोफेसर भी रहीं हैं और एक एनजीओ से भी जुड़ी रही हैं। 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स जाकर ली वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी