बेनी। लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के अशांत पूर्व में एक सैन्य चौकी पर हुए मिलिशिया के एक हमले में बुधवार को सात आम नागरिक और तीन जवानों की मौत हो गई।
एक स्थानीय सेना प्रवक्ता कैप्टन मैक हाजुके ने बताया कि इस्लामवादी मिलिशिया एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एडीएफ) ने बेनी क्षेत्र में यह हमला किया। अधिकारी ने कहा, एडीएफ ने बुधवार सुबह सेना की एक चौकी पर हमला किया।
तीन जवान और सात आम नागरिकों की मौत हो गई। दो अन्य जवान घायल हुए हैं। यह हमला उत्तर कीवु प्रांत में हुआ जहां एडीएफ ने 2014 से सैकड़ों आम नागरिकों और 2017 में तंजानिया के 15 शांतिरक्षकों की हत्या की है।