इस्लामाबाद। दुनियाभर में मुंह की खाने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की स्वयं अपने मुल्क पाकिस्तान में भी चल नहीं रही है और दाल गल नहीं रही है। खबर है कि पाक की इमरान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया है।
ये इमरान खान के लिए तगड़े झटके से कम नहीं है कि बाजवा ही अगले 3 साल तक पाकिस्तानी सेना प्रमुख बने रहेंगे। सरकार का फैसला क्षेत्रीय सुरक्षा वातावरण बनाए रखने के लिए है।
इमरान के कार्यालय से जारी की गई एक अधिसूचना में कहा गया कि बाजवा को वर्तमान कार्यकाल पूरा होने की तारीख से 3 साल के लिए एक और कार्यकाल के लिए सेनाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। सरकार का यह निर्णय क्षेत्रीय सुरक्षा वातावरण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
हालांकि इमरान बाजवा का कार्यकाल बढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे, बावजूद इसके यह फैसला लिया गया है। बाजवा को शरीफ सरकार ने नवंबर 2016 में सेनाध्यक्ष नियुक्त किया था।