इस्लामाबाद। पाकिस्तान में टेलीविजन तथा रेडियो पर गर्भनिरोधक उत्पादों के विज्ञापनों पर यह कहकर रोक लगा दी है कि बच्चों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
पाकिस्तान एलेक्ट्रानिक मीडिया नियमन प्राधिकरण ने कहा है कि उसने यह प्रतिबंध अभिभावकों की शिकायत पर लगाया है। इस प्रतिबंध में सभी प्रकार के कंट्रासेव्टिव को जो गर्भ नियंत्रण तथा परिवार नियोजन से संबंधित हैं शामिल किया गया है।
प्राधिकरण ने इस संबंध में अपने वक्तव्य में कहा है कि इन विज्ञापनों का बच्चों पर अधिक प्रतिकूल असर पड़ रहा था। (वार्ता)