Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आर्थिक मोर्चे पर विफल रही मोदी सरकार : पी. चिदम्बरम

हमें फॉलो करें आर्थिक मोर्चे पर विफल रही मोदी सरकार : पी. चिदम्बरम
नई दिल्ली , शनिवार, 28 मई 2016 (19:16 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर रोजगार, औद्योगिक, कृषि एवं आर्थिक विकास समेत सभी मोर्चों पर असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल के दौरान जन सामान्य ही नहीं बल्कि उसके सहयोगी दल भी उससे खुश नहीं हैं।             
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने वित्तीय घाटे, कोयला एवं उर्वरक उत्पादन में सुधार के सरकार के प्रयास को सकारात्मक बताया लेकिन कहा कि अन्य सभी मोर्चों पर वह असफल साबित हुई है। औद्योगिक, कृषि, रोजगार, वार्षिक विकास दर आदि के स्तर पर दो साल के दौरान नकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। 
         
उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था लेकिन इस मोर्चे पर वह पूरी तरह विफल रही है। पढ़ाई पूरी करने के बाद लाखों युवक रोजगार की तलाश में बाहर आ रहे हैं लेकिन उनके लिए रोजगार कहां है। मोदी सरकार दो साल के दौरान रोजगार उपलब्ध कराने में सबसे फिसड्डी साबित हुई है।
       
कृषि क्षेत्र में सरकार का रिकॉर्ड निराशाजनक है और इसमें 2013-14 के दौरान विकास दर नकारात्मक थी और अब उसमें मामूली सुधार हुआ है। देश में सूखा अक्सर पड़ता है लेकिन यह सरकार इससे निपटने के उपाय करने में असफल रही इसलिए स्थिति ज्यादा जटिल हो गई  है। ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे के कारण किसान बेहाल हैं और उसके समक्ष जीवन का संकट खड़ा हो गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टिहरी में बादल फटे, पानी के साथ बही सड़क