Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विमान में सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 ले जाने पर प्रतिबंध

हमें फॉलो करें विमान में सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 ले जाने पर प्रतिबंध
वॉशिंगटन , शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (12:49 IST)
वॉशिंगटन। सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 स्मार्टफोनों में आग लगने की रिपोर्टों के मद्देनजर अमेरिका में परिवहन विभाग ने एक आपातकालीन आदेश जारी करके विमानों में ये स्मार्टफोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 
यात्री एवं चालक दल के सदस्यों पर विमान में सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 स्मार्टफोन ले जाने को लेकर प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश शुक्रवार को जारी किया गया था, जो शनिवार दोपहर ईडीटी से लागू होगा।
 
आदेश में कहा गया है कि अमेरिका के भीतर या देश में आने वाले या देश से जाने वाले विमानों में ये फोन नहीं ले जाए जा सकेंगे और न ही उन्हें विमानों में ले जाए जाने वाले बैगों में पैक किया जा सकेगा। विभाग ने कहा कि इन फोनों के साथ यात्रा करने की कोशिश करने वाले यात्रियों से फोन जब्त कर लिए जाएंगे और उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
 
सैमसंग ने बैटरी के निर्माण में खामी का हवाला देते हुए 25 लाख स्मार्टफोन वापस ले लिए थे। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस फोन को अगस्त में जारी किए जाने के 2 महीने से भी कम समय में इस सप्ताह की शुरुआत में इस उत्पाद को रोक दिया। 
 
परिवहन मंत्री एंटनी फॉक्स ने कहा कि हम यह बात समझते हैं कि विमान में इन फोनों को ले जाने पर प्रतिबंध लगाने से कुछ यात्रियों को असुविधा होगी लेकिन विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए तथा हम यह अतिरिक्त कदम इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि विमान में आग लगने की एक भी घटना होने से विमान में सवार लोगों की जान जाने और उन्हें गंभीर चोट लगने का बहुत खतरा है। 
 
सैमसंग ने एक बयान में कहा कि वह ग्राहकों को प्रतिबंध के बारे में जानकारी देने के लिए विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है। कंपनी ने नोट-7 के ग्राहकों से भी अपील की कि वे अपने फोन सेवा प्रदाता एवं खुदरा स्टोर में जाकर अपने फोन के पैसे वापस ले लें या अपने फोन बदल लें।
 
नोट-7 एकमात्र ऐसा गैजेट नहीं है जिसमें लीथियम-बैटरी समस्याओं के कारण आग लगने की घटनाएं हुई हैं। इन बैटरियों संबंधी समस्या की वजह से लैपटॉप से लेकर टेस्ला कारें एवं बोइंग का 787 जेटलाइनर भी प्रभावित हुए हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगोलपुरी तेल बाजार में आग