Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेंगलुरु टेक समिट-2021 : मोदी और कमला हैरिस को किया जाएगा आमंत्रित

हमें फॉलो करें बेंगलुरु टेक समिट-2021 : मोदी और कमला हैरिस को किया जाएगा आमंत्रित
, सोमवार, 5 जुलाई 2021 (23:37 IST)
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कर्नाटक सरकार के प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम बेंगलुरु टेक समिट-2021 (बीटीएस-2021) में आमंत्रित किया जाएगा। यह सम्मेलन 17-19 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सम्मेलन हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मिलाजुला स्वरूप रहेगा यानी ऑनलाइन कार्यक्रम भी होगा और भौतिक रूप से भी सम्मेलन के कुछ हिस्से आयोजित किए जाएंगे।
ALSO READ: दिल्‍ली-NCR में हिली धरती, आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले नारायण ने सोमवार को इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। दोनों विभागों के अधिकारियों ने ऑनलाइन माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लिया।
ALSO READ: CM केजरीवाल पर 'अपमानजनक' टिप्पणी के लिए छात्रा पर जुर्माना लगाने का आदेश वापस लेने का निर्देश
नारायण ने कहा कि सम्मेलन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा, जबकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर टेक सम्मेलन के कुछ कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे जबकि कुछ भौतिक रूप से आयोजित किए जाएंगे।

पिछले वर्ष इस सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन माध्यम के जरिए हुआ था और इसमें 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया था। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, डॉ. हर्षवर्धन और नितिन गडकरी समेत कई अन्य लोगों को भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्‍ली-NCR में हिली धरती, आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके