Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश में अभिनेता शांतो खान की हत्या, हिंदू सिंगर के घर हमला

हमें फॉलो करें बांग्लादेश में अभिनेता शांतो खान की हत्या, हिंदू सिंगर के घर हमला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 7 अगस्त 2024 (15:47 IST)
Bangladesh violence : शेख हसीना के बांग्लादेश से भागने के बाद बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान और आवामी लीग से जुड़े लोगों पर हमले तेज हो गए हैं। आवामी लीग से जुड़े 20 नेताओं को प्रदर्शनकारियों ने मौत के घाट उतार दिया। इस बीच मशहूर फिल्म अभिनेता शांतो खान की भीड़ ने पीट पीटकर हत्या कर दी। भीड़ ने शांतो के साथ ही उनके पिता और फिल्म निर्माता निर्देशक सलीम खान को भी मार डाला। 
 
प्रदर्शनकारियों ने आवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्‍ठानों में जमकर तोड़फोड़ की। आवामी लीग के एक नेता की होटल में आग लगा दी गई। होटल में मौजूद 24 लोग जिंदा जल गए। मलबे से उनके शव बरामद किए गए।
 
इस बीच लोगों ने मशहूर सिंगर राहुल आनंद के ढाका स्थित 140 साल पुराने घर में आग लगा दी। उपद्रवी घर में मौजूद सामान लूटकर ले गए।
 
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग में गैर-जरूरी सेवाओं में कार्यरत कर्मी और उनके परिवार के सदस्य स्वेच्छा से बुधवार को भारत लौट आए। ढाका से 400 भारतीयों को विशेष विमानों से दिल्ली लाया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TMC सांसद ने लोकसभा में उठाया असंगठित क्षेत्र के कामगारों की समस्याओं को