Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक भारतवंशी ने बंद करवाया था डोनाल्ड ट्रंप का ट्‍विटर अकाउंट

हमें फॉलो करें एक भारतवंशी ने बंद करवाया था डोनाल्ड ट्रंप का ट्‍विटर अकाउंट
, मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (16:47 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित करने के अभूतपूर्व फैसले के पीछे इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट की शीर्ष अधिवक्ता भारतवंशी विजया गड्डे की भूमिका प्रमुख थी। यह फैसला अमेरिकी संसद भवन में निवर्तमान राष्ट्रपति के समर्थकों के हमले की घटना के बाद लिया गया था।
हैदराबाद में जन्मीं 45 वर्षीय गड्डे ट्विटर के कानून, लोक नीति एवं विश्वास तथा सुरक्षा की प्रमुख हैं। शुक्रवार को गड्डे ने ट्वीट किया कि ट्रंप के अकाउंट को और हिंसा के जोखिम को देखते हुए ट्विटर से स्थायी रूप से निलंबित किया जाता है। जब ट्रंप का अकाउंट निलंबित किया गया, उस वक्त उनके 8.87 करोड़ फॉलोवर थे तथा वे खुद 51 लोगों को फॉलो करते थे।
 
गड्डे की ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक 2011 में इस कंपनी से जुड़ने से पहले वे अमेरिकी कंपनी जूनिपर नेटवर्क्स में वरिष्ठ विधिक निदेशक थीं। वे न्यूयार्क यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल के न्यासी बोर्ड में भी रह चुकी हैं। उनका बचपन टेक्सास और न्यूजर्सी में बीता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Google और YouTube पर इस तरह आसानी से क्लीयर कर सकते हैं History, जानिए प्रक्रिया