Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन में बढ़ा तनाव, बाइडेन और जिनपिंग की एक-दूसरे को चेतावनी

हमें फॉलो करें ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन में बढ़ा तनाव, बाइडेन और जिनपिंग की एक-दूसरे को चेतावनी
, शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (09:23 IST)
वाशिंगटन। ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन में तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के समकक्ष शी जिनपिंग ने ताइवान पर किसी भी कदम को लेकर एक-दूसरे को चेतावनी दी है।
 
दोनों नेताओं के बीच गुरुवार को फोन पर करीब 2 घंटे से अधिक समय तक हुई बातचीत में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका ताइवान की स्थिति को बदलने के लिए किसी भी एकतरफा कदम का कड़ा विरोध करेगा और कहा कि उनकी ताइवान नीति में नहीं बदली है।
 
वहीं जिनपिंग ने कहा कि अमेरिका एक चीन के सिद्धांत का पालन करे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो कोई भी आग से खेलेगा वह जल जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे की अफवाह से इस मुद्दे पर तनाव बढ़ गया है। विदेश विभाग का कहना है कि पेलोसी ने किसी यात्रा की घोषणा नहीं की है। लेकिन चीन ने चेतावनी दी है कि अगर वह इस तरह की यात्रा पर जाती हैं तो ‘गंभीर परिणाम’ होंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माफी पर अड़ी भाजपा, आज भी संसद में हंगामे के आसार (Live)