लंदन। लंदन की मशहूर बिग बेन, जो कि अगस्त में आवश्यक मरम्मत के कारण शांत हो गई थी, की मधुर ध्वनि अब क्रिसमस पर फिर से सुनाई देगी। वेस्टमिंस्टर पैलेस के संसदीय परिसर में स्थित बिग बेन का आधिकारिक नाम एलिजाबेथ टॉवर है। यह घड़ी नववर्ष की पूर्व संध्या पर आधी रात होने जैसी घटनाओं पर ही बजती है।
हाउस ऑफ कॉमंस नेता एंड्रिया लीडसन ने इस फैसले पर विचार करने पर जोर दिया तथा दिसबंर में त्योहारी मौसम में घंटे की आवाज को फिर से चालू कराने में सफल रहीं। अब यह तय हो गया है कि 23 दिसंबर और नववर्ष वाले दिन के दौरान घंटी बजेगी।
'द संडे टाइम्स' ने लीडसम के हवाले से कहा कि कुछ लोग यह सोच सकते हैं कि यह बहुत मामूली-सी बात है लेकिन मरम्मत के दौरान यह ध्यान रखना भी हमारा कर्तव्य है कि हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करने वाली बिग बेन का स्वरूप बना रहे।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि एफिल टॉवर या ताजमहल को ढंक दिया जाए तो दर्शक बेहद हताश होंगे। ऐसा ही एलिजाबेथ टॉवर के लिए है। (भाषा)