क्वेटा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार को एक यूनिवर्सिटी के पास जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए।
घायलों में 5 पुलिसकर्मी भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
इससे पहले 25 सितंबर को बलूचिस्तान के हरनाई जिले में सुरक्षाबलों के वाहन पर बम विस्फोट हुआ था। इसमें 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए थे।