Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम ब्‍लास्‍ट, धमाकों में 52 की मौत, 130 से ज्‍यादा घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम ब्‍लास्‍ट, धमाकों में 52 की मौत, 130 से ज्‍यादा घायल
, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (14:37 IST)
Baluchistan Bomb Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के समीप शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 52 लगों की मौत हो गई और 130 से अधिक घायल हो गए। ईद के मौके पर मस्जिद के बाहर एक रैली के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे कि तभी यह विस्फोट हुआ। ये जानकारी पाकिस्तानी अखबार डॉन की तरफ से आई है।
 
दूसरी तरफ जियो समाचार की एक खबर के मुताबिक यह विस्फोट मुस्तांग जिले में हुआ। एक मस्जिद के पास यह धमाका उस वक्त हुआ जब लोग ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर इकट्ठा हुए थे। पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर ईद मिलाद उन नबी मनाया जाता है।
 
क्‍या कहा पाकिस्‍तानी मंत्रालय ने : पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट ‘आतंकवादी तत्वों’ द्वारा किया गया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस में हिस्सा लेने आए निर्दोष लोगों पर हमला बहुत ही जघन्य कृत्य है।’
 
इस बीच, बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जान अचकजई ने एक्स पर पोस्ट किया कि मृतकों की संख्या बढ़ रही है। दुश्मन विदेशी सरपरस्ती में बलूचिस्तान में धार्मिक सहिष्णुता और शांति को नष्ट करना चाहता है। यह विस्फोट असहनीय है’
 
विस्फोट में 52 लोगों की मौत : मुस्तांग के सहायक आयुक्त अट्टा उल मुनीम ने बताया कि मदीना मस्जिद के समीप हुआ विस्फोट बहुत शक्तिशाली प्रतीत होता है। डॉन समाचार पत्र की खबर के मुताबिक, विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक घायल हो गए। थानाध्यक्ष जावेद लहरी ने बताया कि घायलों को चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है, जबकि अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने बताया, ‘कुछ घायलों की हालत बहुत गंभीर है’ विस्फोट में मारे गए लोगों में एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) भी शामिल हैं।
 
डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में वारसाक रोड पर प्राइम अस्‍पताल कॉम्प्लेक्स के पास भीषण विस्फोट हुआ। इस मामले में अधिक जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है। बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में हाल ही में एक अन्य विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) के नेता हाफिज हमदुल्ला सहित 11 लोग घायल हो गए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैनपुरी में लापरवाही से छात्रा की मौत, अस्पताल ने बाहर फेंका शव