कुआलालंपुर। मलेशिया में मोबाइल बैटरी में धमाके से क्रेडल फंड के सीईओ नजरीन हसन की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हसन मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर सो गए थे। बैटरी में हुए धमाके से उनकी मौत हो गई।
हसन ब्लैकबेरी और हुवेई का फोन इस्तेमाल करते थे। दोनों फोन उस समय चार्जिंग पर लगे थे कि उनमें ब्लास्ट हो गया। इससे कमरे में रखे बिस्तर में आग लग गर्इ और पूरा घर खाक हो गया। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि किस फोन की बैटरी में ब्लास्ट हुआ था।
परिवार का दावा है कि आग लगने से हसन की मौत नहीं हुई बल्कि जब मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट हुआ तो उसका टूटा हुआ हिस्सा हसन की खोपड़ी से जा टकराया और वह बेहोश हो गए। इसके बाद कमरे में रखे बिस्तर में आग लग गई लेकिन हसन की मौत पहले ही हो चुकी थी।
क्रेडल फंड ने बयान जारी कर कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर पर चोट लगने से हुई बताया गया है। फोन हसन के बेड के बगल में चार्जिंग पर लगा हुआ था।