Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईद से पहले इराक के बाजार में बड़ा धमाका, 30 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईद से पहले इराक के बाजार में बड़ा धमाका, 30 की मौत
, मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (08:51 IST)
बगदाद। ईद से पहले इराक के एक उपनगर में भीड़-भाड़ वाले एक बाजार में सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। इसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
 
इराक की सेना ने बताया कि हमला सद्र शहर में वहईलात बाजार में सोमवार को हुआ। दो चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। यह धमाका ईद-उल-अजहा की छुट्टी से एक दिन पहले हुआ है, जब बाजारों में उपहार और सामान खरीदने के लिए खरीदारों की भीड़ रहती है।
 
हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्व में इस्लामिक स्टेट संगठन इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है।
 
सेना के बयान के अनुसार, इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने बाजार की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार संघीय पुलिस रेजिमेंट के कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सेना ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
 
इस साल यह तीसरी बार है जब पूर्वी बगदाद से सटे घनी आबादी वाले इलाके में बाजार को बम से निशाना बनाया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल के दाम स्थिर, 5 दिन से नहीं बदली डीजल की कीमत