कर्मचारी की खुशियों का ठीकाना नहीं रहता जब उसकी कंपनी उसे बोनस देती है। और इस पर भी अगर बोनस इतना हो कि थैलों में भरकर ले जाएं तो इसे आप क्या कहेंगे। चीन में ऐसा ही एक कंपनी ने किया है। फांगदा स्पेशल स्टील टेक्नोलॉजी ने कर्मचारियों को को 163 करोड़ रुपए बोनस के रूप में दिए हैं।
बोनस की यह रकम नकदी में दी गई। कर्मचारी ये रकम बड़े थैलों में भरकर ले गए। कंपनी की स्टील यूनिट में करीब 5 हजार कर्मचारी हैं। फांगदा की सेल्स से सालाना आय 82,000 करोड़ रुपए है। पिछले 7 साल में कंपनी 1,630 करोड़ रु. बोनस दे चुकी है। हरेक को करीब 3.50 लाख रुपए नकदी मिले। बोनस में बांटी गई रकम का वजन करीब 2 टन से भी ज्यादा था।